मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के सामने बाइक से बैग गिर जाने पर ढाई लाख के जेवर और कपड़ों से भरा बैग पुलिस ने देर शाम वापस कर दिया। बैग मिलते ही महिलाओं के चेहरे खिल उठे। जनपद बिजनौर के थाना के गांव प्रेम नगर पुक्खे वाला निवासी दंपति का बैग मोटरसाइकिल से बुधवार की दोपहर सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के सामने गिर गया था। कांस्टेबल अभिषेक शर्मा, कांस्टेबल ऋषि पाल सिंह मौके पर पहुंचे और बैग को उठाकर कोतवाली ले आए। व्हाट्सऐप और फेसबुक पर सूचना डालने पर नरेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी प्रेम नगर पुक्खे वाला कोतवाली पहुंचे और ढाई लाख रुपए के जेवर और कपड़ों से भरा बैग कोतवाल मनोज कुमार और नगर दरोगा सुरेंद्र सिंह ने नरेंद्र सिंह की पत्नी को वापस लौटा दिया। लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की। बताते हैं कि नरेंद्र जमुना वा...