मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ढाई लाख में महज 1519 पौधे ही जिले के स्कूलों में लगाये गये। इसकी समीक्षा सोमवार को विभागीय स्तर पर की गई। डीईओ ने 16 बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। 2800 स्कूलों के हेडमास्टरों से भी दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिले के छह प्रखंडों में लक्ष्य का एक फीसदी भी मां के नाम का पेड़ नहीं लगाया गया। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी स्कूलों को लक्ष्य दिया गया था। बीईओ ने इस मामले में लापरवाही की है। विद्यालय और आसपास के पोषक इलाके में इस पौधे को लगवाना था। एक विद्यालय को कम से कम 70 पौधे लगाने थे। इको क्लब के माध्यम से इसे करना था और इसकी फोटो पोर्टल पर अपलोड करनी थी। समीक्षा में सामने आया है कि 3368 में 459 विद्यालयों ने ही पोर्टल पर फोटो अपलोड ...