लोहरदगा, अगस्त 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पुलिस ने 13 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। लोहरदगा पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे है। आठ अगस्त की संध्या में सूचना मिली कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन के रास्ते में समाहरणालय मैदान के पास यह सौदा होनेवाला है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में छापामारी दल ने रात साढ़े आठ बजे दो व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध देखकर उन्हें रोका तो वे पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने लोहरदगा शहर के राहतनगर का निवासी 32 वर्षीय अमजद अंसारी को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में उसके पास से करीब 13 ग्राम अवैध ब्राउन सुगर को बरामद कर...