लखनऊ, सितम्बर 24 -- दो से ढाई लाख रुपये कीमत की स्पोर्ट्स बाइक से फर्राटा भरते हुए चेन लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश इतने चालाक थे कि सीसी फुटेज में बाइक का नंबर न दर्ज हो इस लिए वारदात करने से पूर्व वह नंबर प्लेट मोड़कर टेढ़ी कर देते थे। कभी कभार नंबर प्लेट बदलकर दूसरी लगा देते थे। गाड़ी का चेसिस नंबर भी खुरच देते थे। गिरोह के पास से पुलिस ने एक टूटी और चार समूची चेन के अलावा चार बाइक बरामद की हैं। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना बिनजौर इलाके के मकऊखेड़ा का रहने वाला वसीर अली है। इसके अलावा वृंदावन कॉलोनी का सुमित सिंह, बलिया के जमालपुर चकिया का अरमान और एकता नगर सभा खेड़ा रायबरेली रोड का सुधीर कुमार है। चारों को मुखबिर की सूचन...