रामपुर, फरवरी 20 -- पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान की 19वीं किस्त 24 फरवरी को किसानों के खातों में भेजी जाएगी। जिले के ढाई लाख किसानों को 19वीं किस्त के लिए पात्र माना गया है। इनका डाटा तैयार कर शासन को भेजा गया है। पिछली बार 2.35 लाख किसानों के खातों में सम्मान निधि की 18वीं किस्त प्राप्त हुई थी। इस बार 15 हजार नए किसानों को योजना में जोड़ा है। पीएम किसान की 19वीं किस्त इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार प्रांत के भागलपुर जिले में होने वाले किसान सम्मान समारोह से जारी किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम किसान की 19वीं किस्त के लिए जिले के ढाई लाख किसानों को चयनित किया गया है। चयनित किसानों का डाटा शासन को भेज दिया गया है। किसानों के ख...