देवरिया, जुलाई 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के रामगुलाम टोला स्थित एक गली में जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से अधिकांश घरों में पिछले ढाई माह से सप्लाई का पानी नहीं जा रहा है। भीषण गर्मी में लोग पानी के संकट से परेशान हैं, लोग बाल्टी व केन में दूर- दूर से पानी भर कर लाने को मजबूर हैं। वहीं क्षतिग्रस्त पाइप से करीब आधा दर्जन जगहों पर हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बहकर बर्बाद भी हो रहा है। रसोई गैस के आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के दौरान ढाई माह पूर्व रामगुलाम टोला मोहल्ले के एक गली में जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। पाइप के क्षतिग्रस्त को ठीक करने के लिए बीपीसीएल द्वारा कर्मचारी लगाए गए , लेकिन पाइप में हुआ पूरा लीकेज उन्हे नहीं मिल सका। करीब एक माह से क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए जलकल के कर्मचारी जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक सफल...