देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के एमसीएचविंग में अतिकुपोषित बच्चों के लिए बने पोषण पुनर्वास केन्द्र में ढाई महीने में महज छह अतिकुपोषित बच्चें भर्ती हो सके हैं। इस समय पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चें न होने से ताला लटका हुआ है। इतनी जागरूकता के बाद भी जिले के में पैदा होने वाले अतिकुपोषित बच्चों को पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने में न तो आगंनबाड़ी व आशा कार्यकत्री और न ही अभिभावक रूचि दिखा रहे हैं। अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कर उपचार के लिए मेडिकल कालेज के एमसीएविंग के तीसरी मंजिल पर पोषण पुनर्वास केन्द्र बनाया गया है। बाल सुरक्षा अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को लेकर उनके परिजन पहुंचते हैं। जहां बच्चों की लम्बाई व वजन मापा जाता है, इसमें जो बच्चा माइनस 3 एस.डी...