बिजनौर, मई 7 -- ढाई महीने पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। सोमवार को मुरादाबाद के बिलारी निवासी नमन बंसल की ढाई माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। सोमवार को कोतवाली देहात पहुँचे मृतक के पिता मनीश बंसल ने अज्ञात वाहन चालक द्वारा दुर्घटना कर उनके पुत्र की मृत्यु होना बताया।मनीश बंसल ने बताया कि वह लकवा ग्रस्त हैं तथा दिव्यांग है।उनकी पुत्री साक्षी बंसल ने पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई थी। बता दे कि 25-26 फरवरी की रात्रि को सचिनेंद्र सिंह सोमवंशी तथा नमन बंसल निवासी बिलारी जनपद मुरादाबाद शिवरात्रि के पर्व के अवसर पर मोटरसाइकिल से कावड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। मध्यरात्रि को जब उनकी गाड़ी अकबराबाद के निकट स्थित पैट्रोल ...