रुद्रपुर, मई 30 -- काशीपुर संवाददाता। सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने ढाई माह बाद कोर्ट के आदेश पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीती 14 मार्च को कुंडा थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में ठाकुरद्वारा के युवक की मौत हुई थी। पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। यूपी के ठाकुरद्वारा उस्मानपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र झाझन सिंह कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया बताया। कि बीती 14 मार्च 2025 को उसका भाई रोहित कुमार अपने परिचित रजत कुमार निवासी शिवराजपुर थाना कुंडा के साथ अपनी मौसेरी बहन पूजा के घर कुमाऊं कॉलोनी से आ रहा था। इस दौरान जब वह बैलजूड़ी मोड के पास पहुंचा। इस दौरान एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। जिसके चलते उसका भाई रोहित और रजत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर ...