बदायूं, मई 9 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता फरहीन पुत्री अफजाल अहमद निवासी मोहल्ला अरेला ने बताया कि उसका निकाह 28 अप्रैल 2024 को तरवेज अख्तर निवासी मीरा सराय थाना सिविल लाइन बदायूं से हुआ था। पति तरवेज, सास सहाना बेगम, ससुर परवेज अख्तर, ननद अलीसा और देवर आरिश दो लाख रुपये नकद व कार की अतिरिक्त मांग करने लगे।फरहीन ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 13 फरवरी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। उस समय वह ढाई माह की गर्भवती थी। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...