गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- - पीड़ित की शिकायत पर पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की बैंक विहार कॉलोनी निवासी ढाई माह की गर्भवती पत्नी ने पति व मकान मालकिन पर मारपीट करने व जान से मारने की नियत से गला दबाने के आरोप लगाए है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बैंक विहार कालोनी निवासी महिला काजल ने दो वर्ष पूर्व तुषार के साथ 12 जून वर्ष 24 में प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों बैंक विहार कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रहने लगे थे। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही पति ने छोटी-छोटी बातों पर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। वर्तमान में वह ढाई माह की गर्भवती हैं। 16 जनवरी को पति ने गर्भ गिराने की बात कही। उन्होंने इसका विरोध किया तो पति और मकान मालकिन ने म...