कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- कुशीनगर। कुशीनगर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अखिलेश यादव जुलाई महीने में ऑफिस से मेडिकल छुट्टी लेकर गए, ढाई महीने होने को आये लेकिन वह अब तक वापस नहीं लौटे। उनकी अनुपस्थिति में कर्मचारियों के वेतन सहित जिला पंचायत के सभी विकास कार्य ठप हैं। वित्तीय वर्ष 2025-2026 में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अध्यक्ष, सदस्य, जेई व कर्मचारी अभी रोडमैप बना ही रहे थे, कि अपर मुख्य अधिकारी छुट्टी पर चले गए। अगले सप्ताह में आने की उम्मीद पर अध्यक्ष, सदस्य व कर्मचारी राह तकते रह गए पर ढाई महीने बीतने के बाद भी वह नहीं लौटे तो सभी लोग वेतन व विकास कार्य को लेकर चिंतित हो गए हैं। जिला पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से 45 कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। ब...