कटिहार, जुलाई 3 -- मनिहारी, निस बुधवार को बोलिया पंचायत के वार्ड-1 जहुर टोला छिट बोलिया गांव में दो भाईयों के बीच ढाई फीट की भूमि विवाद में दोनो पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को ग्रामीणो के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया । पहले पक्ष के शेख असलम और उनके पुत्र शेख मुबारक तथा दुसरे पक्ष के शेख सत्तार उर्फ मन्नु गंभीर रूप से घायल हैं। अस्पताल के चिकित्सको ने पहले पक्ष के मुबारक तथा दूसरे पक्ष के मन्नु की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पहले पक्ष के शेख मुबारक की पत्नी रहीसा खातून ने बताया कि इनके अपनी जमीन पर पक्की घर का निर्माण कार्य शुरू किये थे। तभी शेख मन्नु ने अपनी जमीन होने का दावा ठोकने लगा। कई बार मुखिया सरपंच तथा ग्रामीण भी आपसी समझौता को लेकर बैठे परंत...