उज्जैन, नवम्बर 2 -- क्या खूब कहा गया है कि प्यार जात-पात, ऊंच-नीच कुछ नहीं देखता,प्यार तो सिर्फ प्यार देखता है। अंग्रेजी में भी कहा गया कि लव इज ब्लाइंड। इन लाइनों का जिक्र करने के पीछे है एक प्रेम कहानी जो अपने आप में अनोखी है। उज्जैन शहर की ये लव स्टोरी के पीछे है दोनों प्रेमी जोड़े की हाइट। ढाई फिट के रोहित को 5 फिट की युवती टीना से प्रेम हो गया। पहले तो टीना नाराज हुईं फिर कुछ ऐसी परिस्थति बनी कि आज दोनों प्रेमी जोड़े के रूप में खूब आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी उज्जैन शहर की इस अनोखी प्रेम कहानी सामने आई की शुरुआत इंस्टाग्राम और फेसबुक से 2016 ओर 2018 के बीच शुरू हुई। बातचीत के दौरान ढाई फिट के रोहित को 5 फीट की टीना से प्रेम हो गया,फिर 2019 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रोहित ने टीना को प्रपोज कर दिया। इससे टीन...