वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की ओर से बीएचयू के शताब्दी भवन में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिन सदस्यों ने 25 वर्षों से परिषद में सेवाएं दी है उन्हें 'रजत मणि सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने की। मुख्य अतिथि पद्मविभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी थे। उन्होंने कहा कि परिषद सेवा और संस्कार के क्षेत्र में बहुत अच्छे कार्य कर रहा है। काशी प्रांत के संरक्षक ब्रह्मानंद पेशवानी ने परिषद का परिचय दिया। समारोह में राष्ट्रीय संयोजक (संस्कार) मुकेश जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष भारत भूषण जुनेजा ने भी विचार रखे। प्रांतीय महासचिव प्रमोद कुमार दुबे ने काशी प्रांत में किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा बताई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुमन अग्निहोत्...