प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज संजोग मिश्र प्रदेश के 4512 सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और 2460 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू होने के ढाई दशक बाद भी कंप्यूटर शिक्षकों की तैनाती नहीं हो सकी है। गिने-चुने एडेड कॉलेजों में जहां निजी संसाधन से शिक्षक रखकर किसी तरह कंप्यूटर की पढ़ाई कराई जा रही है वहीं राजकीय विद्यालयों में दूसरे विषय के शिक्षक इतने महत्वपूर्ण विषय की कक्षाएं ले रहे हैं। 22 हजार से अधिक निजी स्कूलों में स्थिति और भी बदतर है। मजे की बात है कि यूपी बोर्ड ने कंप्यूटर विषय के पाठ्यक्रम में हैकिंग, रोबोटिक्स, एआई, ड्रोन टेक्नोलॉजी, पायथन लैग्वेंज समेत अन्य आधुनिक टॉपिक को शामिल कर रखा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से पिछले चार-पांच सालों में कई बार कंप्यूटर शिक्षकों की कमी को दूर करने के संबंध में ...