पटना, दिसम्बर 3 -- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बीते ढाई दशकों में बिहार में 60 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है। 1584 पुलों का भी निर्माण हुआ है। पिछले 25 वर्षों में बिहार के 31,280 वैसे बसावटों को बारहमासी सड़कों की संपर्कता प्रदान की गई है, जहां की आबादी 500 से अधिक है। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार वर्ष 2000 से 2005 में बिहार की कुल 723 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया था। जबकि वर्ष 2005 के बाद इस योजना ने बिहार में रफ़्तार पकड़ी और वर्ष 2005 से 2010 के बीच बिहार के वैसे ग्रामीण बसावटों को जिसकी आबादी एक हजार से अधिक थी, उन्हें बारहमासी सड़कों से जोड़ने का काम एक अभियान के रूप में चलाया गया। इस दौरान कुल 8,271 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया। वर्ष 2010 से 2015 के दौरान राज्यभर में पीएमजीएसवाई से कुल 32,62...