नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- 5 साल तक दोस्ती और अफेयर और फिर शादी, शादी के बाद तीन बच्चे और एक बेटी को गोद लेना...बावजूद इसके ये खूबसूरत लव स्टोरी खत्म होने की कगार पर है। ये प्रेम कहानी किसी और की नहीं, बल्कि देश की दिग्गज एथलीट और बॉक्सर मैरी कॉम की है, जो शादी के 20 साल और अपनी प्रेम कहानी के शुरू होने के 25 साल के बाद अपने साथी से अलग होने पर विचार कर रही हैं। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई हैं कि मैरी कॉम और करुंग ओन्खोलर (​​ओनलर) कई चीजों को लेकर चल रहे मनमुटाव के कारण अलग हो रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, दिग्गज मुक्केबाज और विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने वाली मैरी कॉम और उनके पति के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा। यहां तक कि मैरी कॉम तो एक अन्य रिलेशनशिप में भी आ गई हैं। इसके अलावा दोनों के बीच मनमुटाव इसलिए भी है, क्योंकि ओनलर विधान...