शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 25: ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे माघ मेले में लगी आग। मिर्जापुर, संवाददाता। ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे माघ मेला रामनगरिया में शुक्रवार शाम करीब आठ बजे अचानक आग लगने से संतों की तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग की इस घटना में नकदी समेत करीब दस लाख रुपये से अधिक का सामान नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी मौज नाथ एवं विजय नाथ गंगा तट पर आश्रम बनाकर निवास कर रहे थे। संतों ने बताया कि अचानक लगी आग में लगभग 60 हजार रुपये की नकदी, रसोई का सामान, फर्नीचर तथा अन्य आवश्यक सामग्री जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान मेला प्रभारी मनोज भाटी, एसएचओ शमशाबाद सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। गनीमत यह रही कि आश्रम में रखे गैस सिलेंडर...