फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 13 -- शमसाबाद। ढाईघाट पर लगी आग से दो आश्रम सहित छह दुकानें जलकर राख हो गयी । आग से बड़ा नुकसान हो गया है। ढाई घाट गंगा तट पर पुल के उत्तरी तट पर सड़क के किनारे दुकानदार अपने खोखे की दुकानों में समान बेचते हैं वहीं सड़क के किनारे साधु गंगा सिंह अपनी झोपड़ी डालकर आश्रम बनाए हैं । गंगा सिंह का पड़ोसी एक गांव के दो युवको से बुधवार शाम के समय कुछ विवाद हो गया था । देर रात में उनकी झोपड़ी में आग लग गई । झोपड़ी में रखे सिलेंडर में आग लगी कुछ देर बाद सिलेंडर तेज धमाके की आवाज से फट गया । आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग सागर दास संत निवासी चौड़िया सिनोली कायमगंज के आश्रम में भी पहुंची । जिसमें आश्रम की सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई और लगभग Rs.20000 की नगरी और Rs.15000 का सामान जलकर राख हो गया । चौराहार निवासी मुनीम की प्र...