अररिया, दिसम्बर 21 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। पिछले दो दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। खासकर सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कोहरे ने धीमा कर दिया है। शनिवार को इसका नजारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां परिजन अपने-अपने यात्रियों का लंबा इंतजार करते नजर आए। आनंद विहार दिल्ली से जोगबनी आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस करीब ढाई लेट से पहुंची। सीमांचल का फारबिसगंज स्टेशन पर आगमन का समय सुबह सात बजे है, लेकिन ढाई घंटे देरी से करीब 9:25 बजे पहुंची। ट्रेन के देर से पहुंचने पर यात्रियों और उनके परिजनों में खासा चिंता देखा गया। ट्रेन के चालक और गार्ड ने देरी का कारण घना कोहरा बताते हुए कहा कि दृश्यता कम होने से रफ्तार प्रभावित होती है, हालांकि सुरक्षा को ध...