मैनपुरी, नवम्बर 9 -- लंबे समय बाद प्रशासन की अतिक्रमण को लेकर गहरी नींद रविवार को टूट गई। शहर के स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए डीएम अंजनी कुमार खुद मोर्चा संभालने पहुंच गए। लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका और प्रशासन की टीमों द्वारा स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया तो अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। भांवत चौराहे से लेकर पंजाबी कालोनी के मुख्य मार्ग तक चलाए गए अभियान में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया। रविवार की सुबह स्टेशन रोड पर डीएम के निर्देश पर नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी संदेश जारी कराया। कहा गया कि इस मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा, इसलिए अतिक्रमणकारी खुद ही सड़क से कब्जा हटा लें अन्यथा बुलडोजर कार्रवाई करेगा। चेतावनी संदेश के बाद से ही अतिक्रमण कारियों में बेचैन...