हापुड़, अगस्त 11 -- ढाई घंटे की बारिश में नगर की सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान गांधी बाजार, जवाहर बाजार, घास मंडी तिराहा, रेलवे रोड समेत अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया। जिससे दो पहिया वाहन चालक समेत पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि रविवार की दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। थोड़ी बूंदा बांदी शुरू होने के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे नगर की जनता को गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव ने परेशानी बढ़ा दी। कई स्थानों पर दुकानों के अंदर गंदा पानी भर गया। जिससे सामान खराब हो गया। दुकानदारों ने जल्द ही सामान को उठाकर उचित स्थान पर रख दिया। विपुल बंसल, जैन बहादुर, आबिद, सुहैल ने बताया कि नालों की सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी ही बारिश में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं नालियों के चौक होने...