मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की ओर से आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को जिले के कुल 32 केन्द्रों पर होगी। एकल पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक परीक्षा होगी। इस संदर्भ में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। अंतिम समय में अभ्यर्थियों को कोई तनाव न हो और विलम्ब के कारण परीक्षा नहीं छूटे, इसलिए निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा से एक घंटे पहले 11 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर कड़ाई से फ्रीस्किंग की जाये। इस क...