प्रयागराज, जुलाई 21 -- मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा ने बैठक के नाम पर सैकड़ों बच्चों की छुट्टी ढाई घंटे पहले करने पर सरस्वती देवी परमानन्द सिन्हा इंटर कॉलेज सरस्वतीपुर कौड़िहार के प्रधानाचार्य अभिषेक त्रिपाठी, शिक्षक समेत पूरे लगभग दो दर्जन स्टाफ का वेतन रोक दिया। जेडी आरएन विश्वकर्मा सोमवार को 10:50 बजे स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे तो एक भी छात्र-छात्रा नहीं मिली। पूछने पर पता चला कि शिक्षकों की बैठक के नाम पर प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों की छुट्टी कर दी है। वर्तमान में सुबह 7:30 से 1:30 बजे स्कूल संचालित हैं। जेडी के मुताबिक, विभागीय निर्देशों के अनुसार बैठक या दूसरे कार्य स्कूल समय के बाद करने के निर्देश हैं। नियमों का उल्लंघन करते हुए शासन और विभाग की ओर से निर्धारित समय सारिणी का पालन न करके निरीक्षण के समय 10:50 से ...