गोपालगंज, जून 7 -- बैकुंठपुर। छपरा-थावे रेलखंड पर पटना जंक्शन से चलकर थावे जंक्शन तक जाने वाली 03215 अप एवं थावे जंक्शन से चलकर पटना जंक्शन तक जाने वाली 03216 डाउन पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन शुक्रवार की रात अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देर से चली। पिछले दस दिनों से निर्धारित समय से घंटों विलंब से इसका परिचालन हो रहा है। इससे पटना जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर कराने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...