भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार की रात करीब 11 बजे से लेकर रविवार की अलसुबह करीब डेढ़ बजे के बीच 22 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से न केवल तेज हवाओं ने झकझोरा बल्कि आसमान में भी बिजली भी खूब कड़की। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस ढाई घंटे तक लगातार हुई बारिश के बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई तो आधे घंटे तक बूंदाबांदी भी हुई। इस बारिश को भारतीय मौसम विभाग के पैमाने पर 80.8 मिमी बारिश मापा गया। इस बारिश से रात का मौसम सुहाना हो गया और इसका असर दिन के मौसम को भी सुहाना बनाने में मददगार साबित हुआ। अलसुबह करीब दो बजे से बारिश थमी तो दिन में हुई 1.1 मिमी बारिश को छोड़ दिया तो पूरे दिन का मौसम आमतौर पर शुष्क ही रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार को जिले के एक से दो चक्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती ...