मोतिहारी, जून 14 -- मोतिहारी। उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी से शहर में लोग व्याकुल हैं। ऊपर से लोड बढ़ने के कारण शहर में अधिकतर मोहल्लों में लो-वोल्टेज की समस्या है। लोगों का घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। लो-वोल्टेज के कारण मोटर से पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है या फिर दोगुना समय लग रहा है। इससे कई घरों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। गुरुवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों में सुबह से बिजली आती व जाती रही। लोड बढ़ने के कारण अलग-अलग मोहल्ला से फ्यूज उड़ने की शिकायत आती रही। वही रात 10:00 बजे के करीब जैसे ही लोगों के विस्तर पर जाने का समय हुआ, वैसे ही बिजली गुल हो गई। बेलिसराय फीडर से संबंधित मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति तकरीबन ढाई घंटे बाधित रही। ब्रेकडाउन की वजह से करीब ढाई घंटे तक आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। शुक्रवार को भी...