नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के लोग इस समय ढाई गुना ज्यादा प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर की हवा में सोमवार को प्रदूषक कण पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर मानकों से ढाई गुना ज्यादा रहा। अगले छह दिनों के दौरान भी दिल्ली की हवा खराब या बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली की हवा मई और जून के महीने में खासी साफ रही थी। अच्छे मानसून के चलते जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे बना रहा। अक्तूबर के पहले दस दिनों में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी का दौर लगा रहा। लेकिन, 14 अक्तूबर के बाद से दिल्ली की हवा लगातार खराब या बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। इस दौरान दीवाली के ब...