चतरा, फरवरी 21 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। चतरा जिले में सक्रिय प्रतिबंधित नशा के कारोबारियों और तस्करों के विरुद्ध पुलिस का कार्रवाई निरंतर जारी है। एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित 2 किलो 300 सौ ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही। एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के घोरीघाट से हुमाजांग की ओर मोटरसाईकिल से अवैध गांजा का खेप भेजा जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों की गिरफ्तारी को ले अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। उन्होंने ब...