चतरा, अक्टूबर 4 -- चतरा संवाददाता गिद्धौर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जपुआ मैदान के पास से दो किलो 520 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से एक बाइक न0 जेएच 13 एच 8463 व दो मोबाईल को भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों में पांडेयबागी गांव निवासी भोला भुइयां और संदीप कुमार भुइयां शामिल हैं। थाना प्रभारी शिवा यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जपुआ मैदान के पास अफीम का खरीद-बिक्री किया जा रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जपुआ मैदान के पास छापेमारी कर अफीम के साथ दोनों को तस्करों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में तीन अभियुक्तों के ...