मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नेपाल से मधुबनी बॉर्डर होकर लाई गई ढाई किलो अफीम के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को एनसीबी और स्थानीय पुलिस की टीम ने अहियापुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। अहियापुर में एक रेस्टोरेंट में टीम ने छापेमारी की, जहां से दोनों को पकड़ा गया। उनके पास से ढाई किलो अफीम मिले। गिरफ्तार तस्करों ने टीम के समक्ष स्वीकार किया है कि वह नेपाल से अफीम की खेप लेकर आए और इसे दिल्ली में तस्करों को डिलिवर देना था। एनसीबी की टीम मधुबनी से ही तस्करों के पीछे लगी थी। अहियापुर में धरे गए दोनों तस्करों को पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम साथ ले गई। दोनों की निशानदेही पर शिवहर और मधुबनी में टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तस्कर शिवहर जिले के वृंदावन कॉलोनी के निवासी मधुरेंद्र कुमार और सो...