फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आईपीओ में निवेश का झांसा देकर ऑनलाइन 26115000 की ठगी के मामले में उत्तरप्रदेश के बदायूं निवासी अजीत सक्सेना को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि उसने अपना खाता आगे ठगों को दिया हुआ था और इसके खाता में ठगी के 10 लाख रुपये आये थे। आरोपी उत्तर प्रदेश में कांट्रैक्ट पर सरकारी बस चलाता है। सेक्टर-35 निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि इंस्टाग्राम प्रयोग करते हुए उसने आईआईएफएल का लिंक दिखाई दिया, जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके पास एक मैसेज आया, जिस नंबर पर निवेश के लिए उसकी बात होने लगी। उसे एक व्हाट्सएप पर ग्रुप में जोडा गया जहां शेयर मार्केट व आईपीओ में निवेश के लिए जानकारी दी गई। एक लिंक भेज कर उसकी जानकारी ली गई और उसका खाता खुलवाया गया जहां उसे निवे...