फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- शमसाबाद, संवाददाता। ढाईघाट गंगा किनारे तीन जनवरी से माघ मेला शुरू होगा। इसकों देखते हुये यहां मेला क्षेत्र की व्यवस्थायें बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। रास्ते बनाये जा रहे हैं और समतलीकरण का काम किया जा रहा है। मेले शुरू होने से पहले कल्पवास के लिए यहां एक दर्जन से अधिक साधु संत और कल्पवासी पहंुच गये हैं। शाहजहंापुर से साधु विजेंद्र दास, नरेंद्र दास ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। इसके अलावा तीन दुकानदार और कई कल्पवासी भी यहां पहुंच गये हैं। ढाईघाट गंगा किनारे जहां रास्ते ठीक नही हैं उनको बनाने का काम किया जा रहा है जिससे कि गंगा भक्तों को कोई दिक्कतन हो। यहां का मेला काफी ऐतिहासिक है। कल्पवास करने के लिए पड़ोसी जिला बदायूं, एटा, कासगंज, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत के सीमावर्ती गांव से भी बड़ी संख्या म...