बिजनौर, सितम्बर 10 -- गंगा की तेज धारा से हो रही लगातार कटान ने रावली तटबंध की वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया है। लगातार कटान ने तटबंध की सांसें थम सी गई है। हालात ऐसे हैं कि तटबंध को बचाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति बेहतर नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। प्रशासनिक अमला तटबंध को बचाने के लिए ऑक्सीजन देने में जुटा हुआ है। गंगा बैराज के नजदीक स्थित रावली तटबंध पिछले कई दिनों से खतरे में है। तेज बहाव के चलते तटबंध के क्षतिग्रस्त हिस्से पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने मौके पर बड़े पैमाने पर बचाव कार्य शुरू कर रखा है। बल्लियों का स्टड बनाकर, मिट्टी के कट्टों और बड़े-बड़े पत्थरों से तटबंध को थामने की कोशिश जारी है। सैकड़ों मजदूर, स्थानीय ग्रामीण और विभा...