धनबाद, मार्च 21 -- धनबाद, गंगेश गुंजन पहाड़ों पर चढ़ने के शौकीनों को धनबाद में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। जिला पर्यटन विभाग ने धनबाद की दो पहाड़ियों पर ट्रेकिंग रूट बनाने का प्रस्ताव दिया है। शहर की ढांगी पहाड़ी और मैथन की गोगना पहाड़ी पर ट्रेकिंग रूट तैयार किया जाएगा, जिसमें ट्रेकर चढ़ाई कर पाएंगे। जिला पर्यटन विभाग ने दोनों ही पहाड़ियों पर ट्रेकिंग रूट तैयार करने के लिए वन विभाग और डीवीसी को पत्र लिखकर एनओसी मांगा है। ढांगी पहाड़ी वन विभाग की है, जबकि गोगना पहाड़ी डीवीसी के क्षेत्र में पड़ती है। पर्यटन विभाग ने पहली बार ट्रेकिंग रूट तैयार करने का निर्णय लिया है। इस प्रस्ताव को बनाकर सरकार के पास भेजा गया है। सरकार से मंजूरी मिलने पर इस दिशा में काम शुरू होगा। जिला पर्यटन पदाधिकारी उमेश लोहारा ने बताया कि ट्रेकिं...