धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कोलाकुसमा धीवर टोला से दो किलो गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ने के बाद उनकी निशानदेही पर सरायढेला पुलिस ने कुसुम विहार फेज दो ढांगी मोड़ बसंत विहार स्थित एक दुकान से पांच किलो गांजा जब्त किया। मौके से गांजा खरीद-बिक्री मामले में पुलिस ने दो अन्य लोगों को दबोचा। पांचों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर सोमवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बसंत विहार स्थित दुकान से कुसुम विहार फेज दो निवासी शेखर कुमार महतो उर्फ बबलू और सरायढेला गोल बिल्डिंग वृंदावन कॉलोनी निवासी राकेश कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता को पकड़ा। रविवार की रात पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर धीवर टोला से उज्ज्वल कुमार धीवर, उज्ज्वल की मां रुम्पा धीवर और टुम्पा धीवर को दो किलो गांजा के साथ पकड़ा था। पूछताछ में तीनों ने गांजा तस्करी में लगे...