सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत ढांगर गांव में वार्ड दो में शनिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से फकीरा साह का खपरैल व फुस का घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी का हजारो रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह घर की महिला पुआल से खाना बना रही थी।इसी दौरान घर में आग पकड़ ली। घटना के बाद परिजन ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। ग्रामीण घटनास्थल पर दौर कर किसी तरह आग पर काबू पाया। तबतक घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा और घर में रखे कुछ नगदी रुपया जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया सिकंदर यादव ने पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना दी। साथ ही सीओ से मामले की जांच कर सरकारी सहायता राशि देने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...