चम्पावत, अगस्त 5 -- मां वाराही धाम देवीधुरा में विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले का मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया। डीएम मनीष कुमार ने मंदिर परिसर में फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। इस वर्ष 12 दिवसीय बग्वाल मेला पांच अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा। मंगलवार को पीठाचार्य कीर्तिबल्लभ जोशी के संचालन में हुए उद्घाटन कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि देवीधुरा बग्वाल मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिये प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। बग्वाल मेला पौराणिक आस्थाओं को सहेजे हुये है। विश्व प्रसिद्ध बग्वाल लोगों की आस्था का केंद्र है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई है। इससे पूर्व डीएम ने मां वाराही धाम में पूजा अर्चना की। खटीमा से आये छोलिया दल ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही ...