पीलीभीत, जून 21 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों से संबंधित बैठक लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रावण मास में साफ सफाई पर फोकस करें। लापरवाही बिल्कुल क्षम्य नहीं होगी। डीएम ने कहा कि श्रावण मास के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाने की आवश्यकता है। अफवाह फैलाने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतें, जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटित होने पाए। डीएम ने कहा कि समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के संपर्क में रहे और कहीं पर कोई दिक्कत आए तो समस्या का तुरंत समाधान करें। श्री गौरी शंकर मंदिर समेत अन्य शिवालयों के आसपास सफाई, पेयजल, प्रकाश सड़क व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा गया है। तीन पालिका और सात नगर पंचायतों से सफाई पर विशेष फोकस को कहा गया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को ...