हाजीपुर, जुलाई 12 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता। हाजीपुर बछवारा रेल खंड के ढ़ाला नंबर 54 के निकट शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक पोस्टमैन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी थाने को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान करताहां थाना क्षेत्र घटारो चतुर्भुज निवासी शिवनाथ महतो के 37 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार दो दिन पहले अपने ससुराल किशनगंज गया था। ससुराल से वह अपने घर ट्रेन पकड़ कर लौट रहा था। इसी दौरान ढ़ाला नंबर 54 के निकट ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे लाइन के बगल में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव ...