हाजीपुर, सितम्बर 27 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत में शौच के बाद हाथ पैर धोने के क्रम में गड्ढे में जमा बाढ़ के पानी में डूबे हुए व्यक्ति का शव शनिवार को दोपहर में एसडीआरएफ की टीम ने ढाब से खोज कर निकाला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजन को रो-रोकर बुरा हाल है। शव मिलने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वही राघोपुर थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कानूनी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिए। मालूम हो कि शुक्रवार को अपराह्न करीब 10:30 बजे में हरेंद्र राय शौच के लिए गए थे। शौच के बाद बाढ़ के पानी में हाथ पैर धोने के दौरान पैर फिसलकर लहूरी रजक के घर के सामने ईंट भट्ठा वाले गड्ढे में जमा बाढ़ के पानी में डूब गया। बताया जाता है कि हरेंद्र राय पांच...