लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पिपरिया थाना पुलिस को मद्य निषेध अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया पुलिस ने मंगलवार की देर रात मालपुर चिमनी भट्ठा के पास खेत में छापेमारी कर 120 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अर्टिगा कार और एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफतार किया। बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग ढ़ाई लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गिरिडीह के मंढलाडीह निवासी बालदेव पासवान का पुत्र निलेश कुमार व पिपरिया थाना के मालपुर गांव निवासी देवेन्द्र सिंह के पुत्र संदीप कुमार है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया थाना अध्यक्ष उज्जवल कुमार के नेतृत्व में एएसआई भोला ठाकुर एवं पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से च...