रुडकी, मई 31 -- अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति की ओर से नगर पंचायत ढ़डेरा के प्रथम बार निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष व सभासदों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि जनता द्वारा दिया गया समाज सेवा का दायित्व बहुत ही संघर्ष पूर्ण हैं। अगर जनता की अपेक्षा पर खरे उतर गये तो ठीक अन्यथा स्थिति खराब हो जाती है। प्रत्येक निर्वाचित प्रतिनिधि को जनता की अपेक्षा के अनुरूप कार्य कर जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सर्व प्रथम नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीते राज्य आंदोलनकारी सतीश नेगी का बुके देकर, माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद सभासद विजय सिंह पंवार, विकास पाल, कुंवर सिंह...