नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Cheteshwar Pujara Retirement: महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बाद अगर भारत की टेस्ट टीम की नई दीवार किसी को कहा जाता था तो वह चेतेश्वर पुजारा थे, लेकिन अब ये दीवार भी ढह गई है। इसके पीछे का कारण ये है कि चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। चेतेश्वर पुजारा न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में, बल्कि प्रोफेशनल डोमेस्टिक क्रिकेट में भी आपको खेलते नजर नहीं आएंगे। चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के लिए 2023 में खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल था। दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने एक लंबा लेटर लिखा है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अ...