अयोध्या, अक्टूबर 18 -- अयोध्या संवाददाता। जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अचानक कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। मलबे की चपेट में आकर खाट पर सो रही एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं वृद्धा के बेटे और पोते को हल्की चोट आई है। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने मृतका का शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले किया है। बड़ागांव प्रतिनिधि के मुताबिक शुक्रवार की रात देवराकोट गांव निवासी कृष्णा देवी (60 वर्ष) पत्नी शिवलाल निषाद खाने के बाद रोज की तरह घर के बाहर स्थित टिन शेड में सोने के चली गई। उसका बेटा मंशाराम और चार वर्षीय पोता आयुष भी इसी टिन शेड में दूसरी चारपाई पर सोये थे। उसकी बहू और एक पोता दो कमरों के पक्के मकान में सो रहे थे। देर रात लगभग पौने 11 बजे वृद्धा के खाट...