अमरोहा, अगस्त 17 -- शुक्रवार को पशुओं के लिए खेत से हरा चारा लेने गए थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव शीतलासराय निवासी किसान दिलीप सिंह पुत्र छुट्टन सिंह पर अचानक सांड हमला बोल दिया। वह हमले में बुरी तरह घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों से सांड को भगाया। आनन फानन में दिलीप सिंह को कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। सांड न पकड़े जाने को लेकर किसानों में रोष है। लोगों का कहना है कि सांड न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि, किसानों पर भी हमला बोल रहे हैं। क्षेत्र के कई किसानों की पिछले कुछ वर्ष के भीतर मौत हो चुकी है जबकि, कई बुरी तरह घायल हो चुके हैं। अधिकारी सांड पकड़ने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द सांड पकड़वाने...