अमरोहा, नवम्बर 12 -- ढवारसी। गंगेश्वरी ब्लाक की ग्राम पंचायत ढवारसी में मुख्य मार्ग के किनारे बने नालों की सफाई न होने से सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई न कराने से परेशान ग्रामीणों ने जन सहयोग से जेसीबी मशीन के जरिए नालों की सफाई कराई है। ग्राम पंचायत द्वारा मंगलवार को नालों की सफाई न कराने पर प्रर्दशन कर रोष भी जताया। ग्राम पंचायत में पिछले एक माह से ग्रामीण व राहगीर पीडब्ल्यूडी सड़क पर जलभराव होने से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है ग्राम पंचायत से नालों की सफाई कराने का अनुरोध किया गया लेकिन सफाई कार्य नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार व ग्राम पंचायत निधि के खातों से प्रत्येक माह सफाई कराने के नाम धनराशि निकाली जाती है लेकिन धरातल पर काम नहीं...