अमरोहा, अगस्त 21 -- चोरों ने किसान के घर से 50 हजार रुपये की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी किसान ओमपाल मंगलवार रात पत्नी मालवती एवं बच्चों के साथ घर से 500 मीटर की दूरी पर पुराने मकान में सो रहा था। इस दौरान मेन गेट का दरवाजा खोलकर चोर भीतर घुस गए। कमरे में रखा सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह ओमपाल घर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई। मौके पर कपड़े व अन्य सामान बिखरा पड़ा था। ओमपाल ने बताया कि चोरों ने घर में रखी 50 हजार रुपये की नकदी व चांदी के तकरीबन 15 हजार रुपये से अधिक कीमत के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी किए गए कुल सामान की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने मौका...