अमरोहा, सितम्बर 23 -- ढवारसी, संवाददाता। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की भूमि से कब्जा हटवाने के लिए सोमवार को भूमि की पैमाइश की। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। एक सप्ताह पूर्व कस्बा निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी निधि गुप्ता को शिकायती पत्र देकर तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। बताया था कि मुख्य बस स्टैंड पर तालाब की भूमि है, जिसमें गांव की आबादी का पानी एकत्रित होता है। लेकिन, तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण कर लिया है। शिकायतकर्ता कमर जावेद ने बताया कि पूर्व में हुई शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की भूमि की पैमाइश कर अवैध घोषित करते हुए धारा 67 की कार्रवाई भूमाफिया पर की थी, लेकिन अभी तक तालाब को अवैध कब्जे से कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। जिससे गांव ...